- by Yuvan News
- 06/05/2024

भारतीय महिला और पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है. रूपल चौधरी, एम आर पूवम्मा, ज्योतिका श्री दांडी और शुभा वेंकटेशन की भारतीय महिला चौकड़ी विश्व एथलेटिक्स रिले में दूसरे दौर की हीट में दूसरे स्थान पर रहकर ओलंपिक का टिकट कटाया. भारतीय चौकड़ी ने 3 मिनट 29.35 सेकंड का समय लिया. जमैका (3:28.54) की टीम हीट में पहले नंबर पर रही.
भारतीय महिला टीम इससे पहले क्वालीफाइंग हीट में 3 मिनट 29.74 सेकंड का समय निकालकर पांचवें स्थान पर रही थी. बाद में भारतीय पुरुष टीम ( मोहम्मद अनस याहया, मोहम्मद अजमल, अरोकिया राजीव और अमोल जैकब) 3 मिनट 3.23 सेकंड दूसरे नंबर पर रही. अमेरिकी चौकड़ी (2:59.95) ने हीट में पहला स्थान हासिल किया.
दूसरे दौर में तीनों हीट से शीर्ष दो टीमों ने 26 जुलाई से 11 अगस्त तक होने वाले ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई किया. पहले दौर में पुरुष टीम रेस पूरी नहीं कर सकी थी क्योंकि दूसरे चरण के धावक राजीव रमेश को मांसपेशी में खिंचाव के कारण बीच में ही बाहर होना पड़ा था.
Suggested Articles

बीना रेलवे स्टेशन पर चलाया गया किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान
बीना रेलवे स्टेशन पर चलाया गया...
Read More

झिनझिन नदी में बही 6 वर्षीय बच्ची का एसडीआरएफ की टीम ने किया रेस्क्यू
झिनझिन नदी में बही 6 वर्षीय बच्ची का...
Read More
नरेंद्र मोदी को NDA दल का नेता चुने जाने पर जश्न: एमपी भवन के सामने सांसदों ने लगाए नारे, बांटी मिठाइयां, CM मोहन-VD शर्मा रहे मौजूद
कैबिनेट का दर्जा मिलने के बाद रामपाल...
Read More
