चौराहा बना मवेशियों का आराम गाह बना रहता है हादसे का अंदेशा
चौराहा बना मवेशियों का आराम गाह बना रहता है हादसे का अंदेशा
by Yuvan News
23/08/2024
सागर जिले के राहतगढ़ का भोपाल तिराहा जहां से दिन भर में सैकड़ो की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है इस व्यस्ततम चौराहे पर मवेशियों की धमा चौकड़ी की वजह से राहगीर खासे परेशान हो रहे हैं, आवारा मवेशी चौराहे पर बैठे रहते हैं जिस वजह से कई बार जाम की स्थिति भी बन जाती है और एक्सीडेंट होनेकी आशंका भी बनी रहती है दुकानदार ने बताया कि यही स्थिति बनी रहती है इस वजह से दुकानदार काफी परेशान हो रहे हैं कई बार तो इन मबेशियो की वजह से मोटरसाइकिल वाले गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं