- by Yuvan News
- 04/05/2024

कुछ दवाईयां बिना डॉक्टर की पर्ची मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाती हैं, जबकि कुछ के लिए डॉक्टर की पर्ची अनिवार्य होती हैं. ऐसा दवाईयों के खतरे को लेकर होता है. लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए ऐसे कई कदम उठाए गए हैं. दवाईयों को OTC, शेड्यूल-H, शेड्यूल H1 और शेड्यूल X जैसी कैटेगरी में बांटा गया है. ओटीसी का मतलब, ऐसी दवाईयां, जिन्हें डॉक्टर की सलाह के बिना आसानी से खरीदा और खाया जा सकता है. इनमें पैरासिटामोल, एस्पिरिन जैसी दवाईयां है. ऐसे में आईए जानते हैं शेड्यूल-H दवाईयों का क्या मतलब होता है...
शेड्यूल-H दवाईयां क्या हैं
शेड्यूल-एच दवाईयों की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत ही की जाती हैं. इन दवाओं को डॉक्टर की सलाह या पर्ची के बिना न खरीद सकते हैं और ना ही सेवन कर सकते हैं. अगर बिना डॉक्टरी सलाह के इन दवाईयों का ज्यादा दिनों तक सेवन करते हैं तो सेहत पर गंभीर असर पड़ सकता है.कई बार तो जान का भी खतरा हो सकता है.
शेड्यूल-H में कितनी दवाईयां
शेड्यूल एच में 500 से भी ज्यादा दवाईयां हैं. इनमें एजिथ्रोमाइसिन और हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन जैसी दवाईयां शामिल हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि शेड्यूल एच दवाओं के लेबल पर Rx लिखकर आता है. इस पर इस्तेमाल करने को लेकर चेतावनी भी लिखी रहती है.
शेड्यूल H1 दवाईयां क्या हैं
एक्सपर्ट्स के अनुसार, शेड्यूल एच1 दवा में तीसरे और चौथे जेनेरेशन की एंटीबायोटिक्स, एंटी-ट्यूबरकुलोसिस और साइकोट्रोपिक ड्रग्स जैसी नशीली दवाईयां होती हैं. इन दवाओं को लेने के लिए भी डॉक्टर की पर्ची की जरूरत होती है.
शेड्यूल X दवाएं क्या हैं
इनमें नारकोटिक और साइकोट्रोपिक दवाईयां आती हैं, जो बहुत ज्यादा प्रभावी और नशीली होती हैं. इनका सीधा असर दिमाग पर होता है. इनकी गलत खुराक या ओवरडोज खतरनाक साबित हो सकती है. ये दवाईयां भी डॉक्टर की पर्ची से ही मिलती हैं.
Suggested Articles

एक पेड़ मां के नाम अभियान में मकरोनिया में रोपे गए दो हजार पौधे
जहां सभी ने एक-एक पौधा रोपित कर उसे...
Read More
-एक पेड़ मां के नाम अभियान में मकरोनिया में रोपे गए दो हजार पौधे
जहां सभी ने एक-एक पौधा रोपित कर उसे...
Read More

कैबिनेट मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मूंग खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
कैबिनेट मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल...
Read More
चंद्रबाबू नायडू के परिवार की दौलत 5 दिन में ₹870 करोड़ बढ़ी, शेयर बाजार में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी से हुआ परिवार मालामाल
चंद्रबाबू नायडू परिवार की संपत्ति...
Read More
धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी पर्यटन धर्मस न्यास मंत्री ने कहा एक साल में 11 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक आए मप्र
एक साल में 11 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक...
Read More