एक घंटे की तेज बारिश में ही स्मार्ट सिटी हो गई जलमग्न, दावों की निकली हवा
जलभराव के चलते यातायात भी बाधित हुआ
by Yuvan News
18/07/2024
सागर में बुधवार को दिनभर की उमस भरी गर्मी के बाद शाम को मानसूनी बदरा जमकर बरसे। जहां घंटेभर की तेज बारिश से शहर पानी पानी हो गया। इससे शहर में कई जगह जलभराव के हालात बन गए। शहरवासियों को भी इससे खासी परेशानी उठानी पड़ी। जलभराव के चलते यातायात भी बाधित हुआ। मौसम के जानकार 20 जुलाई से जोरदार बारिश की संभावना जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों हुई तेज बारिश से बने हालात के बाद भी नगर सरकार और प्रशासन ने कोई सबक नहीं लिया है। जिसके कारण स्मार्ट सिटी के बारिश से निपटने के दावों की हवा निकलती दिखाई दे रही है।